मोमबत्ती जलाकर देश के शहीद वीर जवानों को श्रदांजलि देकर 2 मिनिट का मौन रखा
रतलाम/जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - पुरानी धान मंडी स्थित शहीद स्मारक पर मोब बत्ती जलाकर देश के शहीद वीर जवानों को श्रदांजलि देकर 2 मिनिट का मौन रखा गया व चीन का पुतला जलाया कर चीन मुर्दा बाद के नारे लगाए गए यहां आयोजन सविधान बचाव समिति के द्वारा किया गया जिसमें ओबैद अंसारी एडवोकेटअस्लाम मेव ट्रक यूनियन किशोर सिमोलिया दीपाली कुमावत एडवोकेट यसुफ़ अब्बासी राजवीर मोहम्मद हुसेन रहिस कुरेशी अनीस अनवर महफूज मिर्जा फिरोज काजी शाहिद मेव।
Tags
ratlam