जयस की आदिवासी सामाजिक चिंतन बैठक काकनवानी में संपन्न हुई | Jays ki adivasi samajik chintan bethak kakanvani main sampann

जयस की आदिवासी सामाजिक चिंतन बैठक काकनवानी में संपन्न हुई

जयस की आदिवासी सामाजिक चिंतन बैठक काकनवानी में संपन्न हुई

काकनवानी (कौस्तुभ व्यास) - जय आदिवासी युवा शक्ति जयस का  सामाजिक चिंतन बैठक का कार्यक्रम थांदला विधानसभा के पलवाड़ क्षेत्र में रखा गया था जिसमें रतलाम सैलाना के कमलेश्वर डोडिया को झाबुआ रतलाम जयस प्रभारी बनाया गया।

सभी जयस कार्यकर्ताओं ने  कमलेश डोडियार का स्वागत किया व समाज में अपना विशेष योगदान देने का आग्रह किया
कार्यक्रम का आयोजन "जय आदिवासी युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष द्वारा उनके मूल गृह ग्राम काकनवानी मे अनुराग खड़िया  द्वारा किया गया जिसमे रतलाम, सैलाना,रावटी, बाजना,झाबुआ,पेटलावद,बामनिया, खवासा, थांदला, मेघनगर , काकनवानी -पलवाड़ के आदि क्रांतिकारी युवाओ, बुध्दिजीवियो एवं समाज हितैषी विचारधारा के प्रमुखों की उपस्थिति सराहनीय रही | आदिवासी समाज हित के विषयो पर परिसंवाद आयोजित कर कई वक्ताओं ने समाज के विषयो मे परिसंवाद किये, जिसमे समाज की आदिवासी लोक संस्कृति, अस्मिता, परंपराओ,  ग्रामसभा, पिछड़ेपन, गरीबी की समस्या,समाज की कुप्रथाओ, भ्रष्टाचार , पलायन , किसानो, भूखमरी, अत्याचार अन्याय, न्याय के प्रति शोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य , बैरोजगारी, संवैधानिक हक अधिकारो , सुरक्षा, स्थानीय ग्राम पंचायतो के विकास कार्यो एवं ग्राम पंचायतो मे ग्राम सभाओ की नियमित मासिक बैठक का अभाव, समस्याओ का क्षमा दान का अभाव बैंकलाॅक पदो की भर्ती, आदिवासी क्षेत्रो मे अनुसूची 5 वी एवं 6 वी अनुसूची लागू कर धरातल पर क्रियाविंत की जाये  पैसा एक्ट कानून 1996 एवं वन अधिकार एक्ट 2006 आदिवासीयो का जल जंगल जमीन के हक अधिकार को लागू कर आदिवासीओ को मूल अधिकार दिलवाने जिससे तमाम आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो का विकास पर बल दिया जाये आदिवासीयो का विस्थापन , औद्योगिक गलियारा नेशनल एक्सप्रेस हाईवे 8 लाईन आदिवासीयो को भारतीय संविधान मिले आरक्षण की रक्षा अर्थात् वन अभ्यारणो से आदिवासीयो का विस्थापन जैसे तमाम विषयो पर सामाजिक वैचारिक संवैधाविक हक  अधिकारो पर बुध्दिजीवियो एवं वैचारिक क्रांतिकारी युवाओ ने बढ़ -चढ़ कर वक्तव्य दिये | 

जयस की आदिवासी सामाजिक चिंतन बैठक काकनवानी में संपन्न हुई

यह छोटा -सा कार्यक्रम था परंतु क्रांतिकारी युवाओ ने जिला स्तरीय कार्यक्रम मे सैकड़ो की संख्या मे अपनी उपस्थिति देकर सफल आयोजन "सामाजिक समाज का चिंतन बैठक" शांति पूर्ण सम्पन्न हुई, इसमे समस्त गणविरो को बहुत-बहुत आभार...जय जोहार...जय आदिवासी...जय भीलप्रदेश जय जोहार उलगुलान जिंदाबाद..को जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) की जिला स्तरिय बैठक का आयोजन जयस जिलाध्यक्ष अनुराग खडिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके ग्रह ग्राम काकनवानी तहसिल थांदला में किया गया। जिसमें सम्पुर्ण झाबुआ जिले सहित रावटी ,रतलाम के जयस साथी भी उपस्थित हुए । बैठक मे सभी ने अपनी अपनी बात रखते हुए समाज और संगठन को किस प्रकार आगे बढाया जाए एवं समाज की वर्तमान और गंभीर समस्याओं एवं आगामी रणनिति पर विचार विमर्श किया। बैठक को जयस के भीमा खोखर,कमलेश्वर डोडियार,राहुल देवडा, विरसिंह भाभर, मोहन डामर, गजेन्द्र सिंगाड, राकेश डामर,विक्रम मुणिया, बहादुर डामर,रमेश सिंगाड,राजेश डोडियार,संदिप डामोर,प्रकाश डामोर आदी ने संबोधित किया। संचालन मनोहर बारिया ने और आभार अनुराग खडिया ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News