धार आबकारी विभाग के द्वारा मुहिम आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पकड़ा कुख्यात ब्लैककर
21000 मूल्य की शराब सहित दो पहिया वाहन जप्त
धार - आज दिनांक 20/01/2020 को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त धरमपुरी में पटलावद फाटा सुन्दरेल धामनोद मार्ग पर कुख्यात ब्लैककर रमाकान्त जायसवाल पिता नानूराम निवासी वार्ड नंबर 09 ओल्ड ए बी रोड धामनोद से वाहन क्रमांक MP 11 mx 1582 से मांडव बगडी के रास्ते परिवहन कर धामनोद ले जाई जा रही की कुल 07 पेटी मे 350 पाव देशी मदिरा प्लेन के जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)सहपठित धारा34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। संयुक्त सामग्री का मूल्य लगभग 70,000/-रु है।
उपरोक्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक एस एन सिंगनाथ तथा मुख्य आरक्षक सेमिल राम भगत एंव महिला आरक्षक कोमल मदाना , शामिल रही ।