हमें पूरा विश्वास राम मंदिर का निर्माण होगा - रघुवंशी समाज
अखंड रघुवंशी समाज कल्याण महापरिषद अयोध्या में करेगा कार सेवा
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - अयोध्या में कारसेवा करने जाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए संपूर्ण भारत से रघुवंशियों को एकजुट करने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में २० अक्टूबर को भोपाल में बैठक का आयोजन किया जा रहा है। महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर सिंह रघुवंशी ने इस संबंध में एक पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया,,, कि इस बैठक में सभी की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। हर जिले के रघुवंशियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जाएंगी। इस बैठक में कनकबिहारी दास जी महाराज भी आएंगे। उन्ही के सानिध्य में इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जा रही है। रघुवंशी समाज को पूरा विश्वास है कि राम मंदिर जरूर बनेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रघुवंशी ने बताया कि जब उच्चतम न्यायालय ने यह पूछा कि क्या भगवान राम को कोई वंशज है तो रघुवंशी समाज एकजुट होकर अयोध्या पहुंचा था। उस दौरान अयोध्या में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर बताया गया कि ये सभी रघुवंशी भगवान राम के ही वंशज हैं। इसमें मामले से संबंधित प्रमाण वकीलों को दे दिए गए हैं जो उच्चतम न्यायालय में पेश करेंगे।,,,आज की प्रेसवार्ता में छिन्दवाड़ा जिला के रघुवंशी समाज के लोगों उपस्थित हुए।
Tags
chhindwada