Posts

परीक्षा परिणाम से होने वाले तनाव को दूर करने की पहल, स्कूलों में आयोजित होगा शिक्षक - पालक सम्मेलन sammelan Aajtak24 News

Image
परीक्षा परिणाम से होने वाले तनाव को दूर करने की पहल, स्कूलों में आयोजित होगा शिक्षक - पालक सम्मेलन sammelan Aajtak24 News  रायगढ़ - आने वाले समय में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व तनाव एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, किंतु कई बार बच्चे उस तनाव के चलते अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं। यह समय बच्चों एवं पालकों के लिए बहुत ही संवेदनशील होता है तथा तनाव में रहने के कारण विद्यार्थियों द्वारा कोई अप्रिय निर्णय लिए जाने की आशंका बढ़ जाती है। जैसे-जैसे बोर्ड परीक्षा परिणाम  के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, छात्रों के दिलों की धड़कन बढ़ने लगी है। 10वीं और 12वीं के छात्रों के चेहरे पर चिंता व तनाव साफ तौर पर  देखा जा सकता है। लेकिन यह तनाव कई बार घातक भी साबित हो जाता है। यही कारण है कि इस वक्त छात्रों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। उनके डर को समझना, उनसे बात करते रहना,और उनके मन में पनप रहे भावी परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव व अवसाद को दूर करने हेतु सार्थक व उपचारात्मक प्रयास व पहल करना उतना ही जरूरी। इसी तारतम्य में शिक्षा विभाग ने पालक शिक्षक बैठ

जिले के सामान्य प्रेक्षक ने 9 मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

Image
जिले के सामान्य प्रेक्षक ने 9 मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News  बेमेतरा - लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय  क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) श्री एस. बी. शेट्टीनावर (आई.ए.एस.) ने आज ज़िले के विधान सभा क्षेत्र 68 साजा के 9 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ लायज़निंग ऑफिसर कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन श्री चन्द्रशेखर शिवहरे साथ थे। प्रेक्षक श्री एस. बी. शेट्टीनावर ने आज रविवार को जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा के 9 मतदान केंद्रों देवकर के 4 मतदान केंद्र रखी स्थित 2, भोजपारा,मोहगांव और अकलवारा का एक-एक मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधा बिजली,पानी, शोचालय, रैंप और मतदाताओं के मतदान वाले दिन की जाने वाली छाया व व्यवस्था देखी।  उन्होने एक दो मतदान केंद्रों में मानक अनुरूप दिव्यांग रैंप ठीक करने के निर्देश दिये। वही कुछ मतदान केंद्रों की खिड़कियां मतदान वाले दिन बंद करने की समझाइश दी। उन्होने पेयजल विघुत व्यवस्था की भी जानकारी ली। सामान्

स्वीप अंतर्गत गतिविधियों के प्रतिभागियों को कलेक्टर ने किया पुरस्कृत purskrat Aajtak24 News

Image
स्वीप अंतर्गत गतिविधियों के प्रतिभागियों को कलेक्टर ने किया पुरस्कृत purskrat Aajtak24 News  कोरबा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन में जिले में स्वीप की गतिविधियां लगातार आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अदिति जांगड़े, धनेश्वरी राजवाड़े, सुषमा बंजारे, अंशु, मीनू सिदार द्वारा तैयार किए गए आकर्षक पोस्टर को पुरस्कृत किया गया। मतदाता जागरूकता रैली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशी रजक व द्वितीय प्रिया रजक, मानव श्रृंखला प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा पटेल, गरिमा व उजाला, द्वितीय आस्था कुमारी, लक्ष्मी चौहान व कलशी, प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता में प्रथम विवेक पाटनवार भूमिका कंवर, पीयूष मझवार, लोकेश पटेल, लक्ष्मी पटेल, द्वितीय किशन यादव वर्षा पटेल, गणेश कुमार, लकेश्वरी दिवाकर व इंदुप्रभा, रंगोली प्रतियोगिता में सोनिया मंझवार, सुनीता यादव मिष्ठी पटेल, रीना रजक, मुस्कान, मनीषा जायसवाल व नीलम प्रथम, रागिनी कोशले, कृन्या महंत, अंशिका साहू, सुरभि पटेल, मंदाकिनी व तुषार साहू, ज

पुलिस प्रेक्षक ने बलरामपुर अंतर्गत मतदान केंद्रों में सुविधाओं का लिया जायजा jaija Aajtak24 News

Image
पुलिस प्रेक्षक ने बलरामपुर अंतर्गत मतदान केंद्रों में सुविधाओं का लिया जायजा jaija Aajtak24 News  बलरामपुर - सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री मुख्तार मोहसीन (आईपीएस) ने बलरामपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र सामरी अंतर्गत मतदान केंद्र सिधमा एवं ककना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की जानकारी के लिए कराए गए दीवार लेखन, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैंप, शौचालय, पेयजल व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न करना निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए एसडीएम राजपुर श्री राजीव जेम्स कुजूर को निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने बरियों नाका का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एसएसटी एवं एफएसटी टीम भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चैकिंग के निकलना नहीं चाहिए। संदिग्ध धनराशि, अवैध मादक पद

ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों का किया गया सेप्लिमेंट्री रेण्डमाईजेशन redmaijestion Aajtak24 News

Image
ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों का किया गया सेप्लिमेंट्री रेण्डमाईजेशन redmaijestion Aajtak24 News  बलौदाबाजार - लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के अनुक्रम में जिले की उप विधानसभा क्षेत्रों का सेप्लिमेंट्री रेण्डमाईशन किया गया। रेण्डमाईजेशन जिला कार्यालय भवन बलौदाबाजार के एनआईसी कक्ष में निर्वाचन आयोग के ईएमएस साफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान ने सर्वमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया की विस्तार सेजानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर आर दुबे ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से 11 बजे का समय दिया गया था। निर्धारित समय पर राजनीतिक दलों के समक्ष पहले जिले की चारों विधानसभाओं के समस्त मतदान केन्द्रों की संख्या की जांच की गई। इसके बाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03- जांजगीर-चांपा के उप विधानसभा क्षेत्रों 43-बिलाईगढ़,44-कसडोल एवं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08-रायपुर के उप विधानसभा क्षेत्रों 45-बलौदाबाजार, 46-भाटापारा की ईव्हीएम मशीन एवं व्हीव्हीपैट मशीन का रेण्डमाईजेशन किया ग

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया kiya Aajtak24 News

Image
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया kiya Aajtak24 News  पन्ना - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने  पन्ना के होटल शान्वी लेंडमार्क में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए विरासत टैक्स और ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। वहीं खजुराहो-पन्ना लोकसभा क्षेत्र की जनता का मतदान के लिए आभार जताया। साथ ही यह आश्वासन दिया कि उनके अतुलनीय मत का कर्ज वह आगामी 5 सालों में विकास के नये आयाम स्थापित करके चुकाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्राथमिकता देश के गरीब हैं, लेकिन कांग्रेस की प्राथमिकता एक विशेष समुदाय है। ‘इटालियन’ कांग्रेस ‘अमेरिकन’ टैक्स को भारत में लागू करना चाहती है, कांग्रेस के इन खतरनाक इरादों और देश की जनता के बीच मोदी सरकार एक दीवार बनकर खड़ी है। जनता के धन को लूटना, देश की संपत्ति को लूटने, कांग्रेस अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है। विरासत टैक्स के बहाने अपने पूर्वजों की संपत्तियां, घुसपैठियों को का

आखिर कब तक खड़ाऊ की राजनीति करेगी भाजपा, जांजगीर चांपा में me Aajtak24 News

Image
  आखिर कब तक खड़ाऊ की राजनीति करेगी भाजपा, जांजगीर चांपा में me Aajtak24 News  जाँजगीर चाम्पा - लोकसभा मे भारतीय जनता पार्टी का लगतार चार पंचवर्षीय से कब्ज़ा है, जांजगीर चाम्पा की जनता कभी अटलजी के नाम पर तो कभी मोदी के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजय बना कर दिल्ली भेजती है। परन्तु खड़ाऊ के सहारे वैतरनी पार करने वाले हर सांसद जितने के बाद आम जनता के पहुंच से दूर हो जाते है और यदा कदा ही जनता के बीच दिखते है। जब शीर्ष नैतृत्व के नाम पर ही जनता से वोट पाने की चाह भाजपा को होती है तब शीर्ष नैतृत्व का एक ऑफिस जांजगीर चाम्पा लोक सभा मे क्यों नहीं खोला जाता? पार्टी खुद जानती है की जांजगीर चाम्पा का सांसद केवल संख्या गिनती मात्र के लिए होता है, इसीलिए लिए तो आज तक यहां के सांसद को सांसद की कुर्सी छोड़ कोई जवाबदारी केंद्र से नहीं मिली। ऐसे मे पांच साल मे प्रधानमंत्री यदि घोखे से पहुंच भी जाते है तो वो आम जनता के पहुंच से बहुत दूर होते है। ऐसे मे आखिर मतदाता को कब तक ठगती रहेगी भारतीय जनता पार्टी आज आम जन मानस के बीच चर्चा का विषय है, की प्रधानमंत्री पांच साल मे एक बार यहाँ आते ह

सरिया के नौघट्टा में आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल हुए विजय अग्रवाल agrawal Aajtak24 News

Image
सरिया के नौघट्टा में आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल हुए विजय अग्रवाल agrawal Aajtak24 News  रायगढ़ -  लोकसभा चुनाव के सहसंयोजक रायगढ़ के पूर्व विधायक लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को प्रचंड मतों से जिताने के लिए संकल्पित भाव से पूरी ऊर्जा के साथ लगे हुए है,कार्यकर्ताओं को बड़े ही नजदीक से समझने वाले विजय अग्रवाल को कई चुनावों का अनुभव है। सरिया के नौघटा में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विजय अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी की योजनाएं गांव, गरीब , किसान , युवा और महिलाओं और वंचितों के लिए है। छत्तीसगढ़ में जनता के आशीर्वाद से भाजपा की सरकार बनी और विष्णुदेव साय सरकार ने तीन माह में महतारी वंदन योजना, किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस, धान की खरीदी प्रति एकड़ 21 क्विटल 3,100 से, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास पर स्वीकृति दी। मुझे विश्वास है छत्तीसगढ़ की जनता 11 की 11 लोकसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी को जीताकर मोदी जी को भेंट करेगी। देश में पहली बार एक गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बना जो गांव, गरीब किसान, युवा और महिलाओं के लिए योजनाएं बनाकर काम कर रहे हैं। देश का हर व्यक्ति मोदी जी के सा

हमें अपने धर्म के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है - प्रांत अध्यक्ष adyaksha Aajtak24 News

Image
  हमें अपने धर्म के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है - प्रांत अध्यक्ष adyaksha Aajtak24 News  धार  - पीथमपुर धार जिला पीथमपुर में अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल हिंदू राष्ट्रीय दल एवं मातृशक्ति द्वारा पीथमपुर नगर की मीटिंग आयोजित की  गई। जिनमें  माताए एवं बालिकाएं एवं बजरंगी भाई उपस्थित रहे। मातृशक्ति के प्रांत अध्यक्ष नेहा सोलंकी ने कहा हमें अपने धर्म के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। हमें हमारे धर्म पर गर्भ होना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल की प्रांत अध्यक्ष महेश राठौड़ भी उपस्थित रही।जिन्होंने बजरंगी भाइयों को  एक होकर कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि जातिवाद वह कीड़ा है जो पूरे सनातन धर्म को खा जाएगा, इससे दूर रहे। बजरंग दल जिला प्रमुख मनीष चौबे ने बताया कि हमारे देश में बहू बेटियों पर कानून बनने के बाद भी हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है।भारत के हर एक कोने में हमारी बहन लव जिहाद और छेड़छाड़ का शिकार हो रही है। बहुत तो शर्म के कारण  एफआईआर ही नहीं करवाती है। तो हम सभी सनातनियों का यह धर्म है कि हम हमारी बहनों की रक्षा के लिए अस्त्र उठाएं ,और हमारी बेटियों को शास्त्र अभ्यास सिखाया

होटल में युवती की लाश फांसी पर लटकी मिली mili Aajtak24 News

Image
  होटल में युवती की लाश फांसी पर लटकी मिली mili Aajtak24 News  पीथमपुर - सेक्टर नंबर 1 वाटिका होटल में रविवार को दोपहर में महू की युवती होटल के कमरे में  भी फांसी के  फंदे पर लटकी हुई मिली। दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था जिसे पुलिस द्वारा तोड़कर मृतिका को पंखे से स्वयं के दुपट्टे से लटकी हुई अवस्था में पाया गया जहा पर लड़की जुनेद खान महू के साथ होटल आई थी आरोपी जुनैद को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। hotal mein yuvatee kee laash phaansee par latakee milee peethamapur - sektar nambar 1 vaatika hotal mein ravivaar ko dopahar mein mahoo kee yuvatee hotal ke kamare mein bhee phaansee ke phande par latakee huee milee. daravaaja andar se band kar rakha tha jise pulis dvaara todakar martikaako pankhe se svayan ke dupatte se latakee huee avasthaapaaya gaya jaha par hotal ladakee juned khaan mahoo ke saath hotal aaee thee aaropee junaid ko hiraasat mein liya aur poochhataachh shuroo kee.