संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर महामारी से लड़ने की जरूरत | Sankat ki is ghadi main ekjut hokar mahamari se ladne ki jarurat

संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर महामारी से लड़ने की जरूरत

स्वयंसेवी संस्थाओं और संगठनों ने कोरोना रायटर कलमकारों का किया सम्मान

संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर महामारी से लड़ने की जरूरत

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - देशभर में कोरोना संक्रमण बीमारी को लेकर जहां एक ओर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सक्रियता से मुस्तेदी से जुटकर सराहनीय कार्य कर रहे है। वही दूसरी ओर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडियाकर्मियों ने भी इस संकट की घड़ी में अपनी महत्ती भूमिका निभाई है। जिनके माध्यम से शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत  जनजागरूकता आई है। इसको लेकर स्थानीय श्री पंचेश्वर धाम समिति, श्री बालीपुर धाम गुरुभक्त मंडल, श्री भोले भक्त सम्भुदल, जिला वैश्य महासंगठन, जिला कांट्रेक्टर एशोसिएशन के 
पदाधिकारियों ने गत शनिवार रात्रि को पंचेश्वर मंदिर प्रांगण मे कार्यक्रम में नगर के जागरूक पत्रकारो को अंग वस्त्र पहनाकर, पुष्पवर्षा कर उन्हें फूल भेंटकर सम्मानित करते हुए उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर नगर के प्रिंट एवं  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा शोषल मीडिया के पत्रकारगण ओर संस्थाओं व समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। 

संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर महामारी से लड़ने की जरूरत

*महामारी से हम सब लोग एकजुट होकर मुकाबला करे*

कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुवे संस्था के संजय गुप्ता और राजू उपाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना की इस जंग में दबी हुई सिसकियां को बाहर निकलने का काम पत्रकारों का है, महामारी के बीच पत्रकार जोखिम उठाकर कवरेज कर आमजन के सामने परोस रहे है, वह बेहद ही सराहनीय ओर जिंदादिल काम है। पत्रकारों की सक्रियता से जिले ओर अंचलों में जागरूकता आई है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रघु कोठारी ने कहा कि विश्व व्यापी कोरोना महामारी के चलते देश इस सक्रमण के नाज़ुक दौर से गुजर रहा है, संकट की ईस घड़ी में कोई ईश्वर तो कोई खुदा ओर प्रभु ईशु को याद कर इस बीमारी का खात्मा हो जाने की प्राथनाए ओर दुआएं कर रहा है। कोरोना महामारी के बीच हम सबका दायित्व बनता है कि इस महामारी से हम सब लोग एकजुट होकर इसका मुकाबला करे और इससे डरे नही बल्कि लड़ना है और सुरक्षित रहना है। स्वास्थ्य विभाग की जो एडवाईजरी है उसका पालन करे। वरिष्ठ पत्रकार अशोक ओझा ने कहा कि दोस्तो यह एक ऐसा दौर है जो इतिहास के पन्नो में लिखा जाएगा। हमारा जो फर्ज था वह हम निभा रहे है और आगे भी निभाते रहेंगे। हम सब पत्रकार अपनी कलम से माध्यम से आमजनो को कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे है ओर आगे भी यह प्रयास सतत जारी रहेगा। 

*इनका किया सम्मान*

सादगीमय कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रघु कोठारी, अशोक ओझा, राकेश तंवर, सुरेंद्र बर्मा, रफ़ीक कुरेशी, आशीष अगाल, यतेंद्र सोलंकी, वसीम राजा, गोविंदा गुप्ता, सोहेल कुरेशी, गौरव मेलाना, अश्विन राठौर, जुबेर निज़ामी, गिरिराज मोदी, ईरशाद मंसूरी, संजय गेहलोद, शानू मंसूरी आदि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर निरंजन मेहत, पिंटू गुप्ता, सचिन गुप्ता,अजय शर्मा, प्रवीण गिरी गोस्वमी, मदनलाल राठौड़, सौरभ गुप्ता, शशि गुप्ता, संजय गेहलोद माली, आशुतोष दुबे, प्रदीप राठौड़, पंकज गुप्ता,  कृष्णा गुप्ता, हेमन्त शाह, गुड्डू गोराना, गोलू वाणी, जोनी कसारा, विशाल सैनी एवं सभी से संघठन के सदस्यगण उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post