रतागढ़ के खेतो में दिखा टाईगर वन विभाग अलर्ट
टाइगर को पकड़ने के लिए भोपाल से आयेंगी रेस्क्यू टीम
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नेपानगर वन परिक्षेत्र के रतागढ गांव में किसान के खेत में टाइगर दिखाई दिया है, उसके मूवमेंट को कैमरे में कैद किया गया है।दरअसल गर्मी के मौसम में यहां पानी की तलाश में वन्यजीव आ जाते है। कुछ दिन पहले टाइगर के खेतो में होने की सूचना किसानों ने दी थी। वन विभाग के अमले ने पैरों के निशान की जांच के लिए मुख्यालय भेजा भी था। वन विभाग के अनुसार टाइगर का मूवमेंट माना जा रहा था। लेकिन अब किसान के द्वारा कैमरे से ली गई फ़ोटो को देख कर वन विभाग का अमला सतर्क हो गया है। वन्यजीव से इंसानों को कोई क्षति नहीं पहुचे इसके इंतजाम शुरू कर दिए गए है। वन विभाग के नेपानगर के एसडीओ एम एस सोलंकी ने टाइगर को सुरक्षित पकडने के लिए भोपाल से रेस्क्यू टीम आयेंगी ऐसी बात कही है। तब तक वन विभाग की टीम उस क्षेत्र में नजर रख रही है।
Tags
burhanpur
