पूर्वोत्तर युवा भारतीय संगठन ने मुख्यमंत्री से यूपी बिहार के लोगों के लिए ट्रेन चलाने की मांग
5 लाख देने से अच्छा है लोगों का जीवन बचाएं - अनूप शुक्ला
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पूर्वोत्तर युवा भारती संगठन के अध्यक्ष अनूप शुक्ला मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्री एवं इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को पत्र के माध्यम से निवेदन करते हुए कहा कि आप से निवेदन है कि यू पी और बिहार के लोगो के लिए इंदौर और भोपाल से एक एक ट्रेन चलवा दे । श्री शुक्ला ने कहा गरीब और मध्यमवर्गीय लोगो के बारे में भी थोड़ा विचार करें। जैसे दूसरे प्रदेशों में अत्यचार हो रहा है वैसा आप ना करे ।रोज सैकड़ो मजदूर अपने परिवार के साथ पलायन करने को मजबूर हैं। उनकी व्यवस्था करे ।आम आदमी को परेशानी को समझे।संगठन के माध्यम से इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, रेल मंत्री और प्रधानमंत्री से निवेदन करता हूँ कृपा सड़को पर भूख प्यास से पैदल चलकर जाने को मजबूर यू पी और बिहार के लोगो के लिए एक ट्रेन इंदौर और एक ट्रेन भोपाल से जल्दी से जल्दी चलाने का कष्ट करें। लोगो को पैदल ना चलना पड़े।
ये भी इसी राष्ट्र के लोग हैं ।बाद में 5 पाँच लाख देने से अच्छा है लोगो का जीवन बचाये।
Tags
dhar-nimad
