पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट एरिया में भीड़ जमा कर रहे महिलाओं को दी चेतावनी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शहर में कोरोना संक्रमित के पॉजिटिव मामले 56 होने से जिला प्रशासन द्वारा 25 कंटेनमेंट एरिया बनाये गये हैं। मंडी गेट के सामने वाले रोड पर पिछले 2 दिनों से भीड़ जमा होने से क्षेत्र में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा है जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है। मोमिनपुरा के लोगों को आवश्यक सामग्री नहीं मिल पा रही है, इससे नाराज होकर क्षेत्र की महिलाएं घरों से बाहर निकलकर आवश्यक सामग्री की मांग कर रही है। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक भगवतसिंह बिरदे ने इन सभी महिलाओं को समझाया है, कि वह अपनी समस्याओ को लिखकर मौके पर तैनात पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को दें आपकी समस्याओ को जिला कलेक्टर महोदय के समक्ष रखकर उसका हल निकाला जायेगा। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में यह भी कहा कि कंटेनमेंट एरिया में इस प्रकार बाहर निकल कर आप सभी लोग लॉग डाउन का ओर धारा 144 का उलंघन नहीं करें अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावेगी। शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है, और आप सभी महिलाएं भीड़ जमा कर नियम तोड़ रहे है। इसलिए जिले के पुलिस अधीक्षक को इन महिलाओं को चेतावनी देना पड़ी।
Tags
burhanpur