नवागत पुलिस अधीक्षक ने जन सहयोग के लिए अपनी टीम के साथ सभी कंटेनमेंट एरिया का दौरा किया
उज्जैन (रोशन पंकज) - नवागत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह अपनी टीम एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह रूपेश द्विवेदी सीएसपी रजनीश कश्यप डीएसपी एचएन बाथम सुबह 7:00 बजे से लगातार कंटेनमेंट एरिया का दौरा कर रहे हैं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा कंटेंटमेंट एरिया में जाकर वहां की जनता से निवेदन कर पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
इन अधिकारियों का दौरा तीन बत्ती चौराहा हरी फाटक सूरज नगर तोपखाना महाकाल चौराहा गुजरी चौराहा छत्री चौक तेलीवाड़ा से होते हुए बेगमपुरा पहुंचे क्षेत्रवासियों ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और उनकी टीम की अगुवाई पर पुष्प वर्षा कर ताली बजाकर स्वागत किया इस मौके पर उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह बोले उज्जैन को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त करने के लिए आपका सहयोग पुलिस के साथ अनिवार्य है तभी क्षेत्र की जनता ने उज्जैन पुलिस अधीक्षक से बहुत जल्दी कंटेंटमेंट एरिया मुक्त करने के लिए वादा किया इस प्रकार के सहयोग करने के वादे को लेकर पुलिस कप्तान मनोज कुमार की है द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गई क्षेत्रवासी अपने मकान की बालकनी से खड़े रहकर नए पुलिस कप्तान की ओर इशारा करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी और वादा किया उज्जैन शहर को बहुत जल्दी बाबा महाकाल की कृपा से कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर देंगे। एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह द्वारा जनता को बार-बार संदेश देकर बता रहे थे 2 से 3 मीटर की दूरी आप सभी को रखना अनिवार्य है और एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी क्षेत्र में कार्य कर रहे जिनकी ड्यूटी कंटेनमेंट एरिया में लगाई गई उन से चर्चा कर उनकी समस्या को जानकर समस्या का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे।
Tags
dhar-nimad


