डिंडौरी जिले के शहपुरा में मिला कोरोना पॉजिटिव | Dindori jile ke sahpura main mila corona positive

डिंडौरी जिले के शहपुरा में मिला कोरोना पॉजिटिव

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के मेहरा ने की पुष्टि मरीज के संपर्क में आए लोगों को किया गया क्वारंटाइन,

शहपुरा का वार्ड क्रमांक 08 को पूरी तरह किया गया सील चप्पे चप्पे में पहुँची पुलिस

कोविड-19 संक्रमित सैफुल्ला को डिंडौरी एकलव्य बालक छात्रवास में किया शिफ्ट

डिंडौरी जिले के शहपुरा में मिला कोरोना पॉजिटिव

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - डिंडौरी जिले के शहपुरा में शनिवार की रात कोरोना पॉजिटिव मिले सैफुल्ला खान के संपर्क में आए सभी लोगों को ट्रेस कर प्रशासन ने क्वारंटाइन कर दिया है। साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास समेत वार्ड 08 को पूरी तरह सील भी कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सैफुल्ला से जुड़े एक परिवार के 12 और उसके संपर्क में आए गुप्ता परिवार के 11 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। 25 वर्षीय मरीज सैफुल्ला महाराष्ट्र के नासिक से बाय रोड जबलपुर और वहां से बाइक पर सवार होकर शहपुरा पहुंचा था। जानकारी मिलते ही विभाग ने उसे 07 मई को क्वारंटाइन में रखकर उसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया। जानकारी मिली है कि 09 मई को रात 08 बजे के आसपास गोलू खान नाम का व्यक्ति सैफुल्ला के संपर्क में आया था। एहतियात के तौर पर गोलू के परिवार के सभी सदस्यों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है। प्रशासन ने शहपुरा के वार्ड 08 को सैनिटाइज कराकर सीमा को चारों तरफ से बंद कर दिया है।

डिंडौरी जिले के शहपुरा में मिला कोरोना पॉजिटिव


Post a Comment

Previous Post Next Post