अखिल भारतीय सन्त समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष ने जिले वासियों से की अपील | Akhil bhartiya sant samiti ke pradesh upadhyaksh ne jile vasiyo se ki apil

अखिल भारतीय सन्त समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष ने जिले वासियों से की अपील


बुरहानपुर (अमर दीवाने) - शिवधाम बहादरपुर जिला बुरहानपुर के पंडित डॉ योगेश चतुर्वेदी गुरुजी प्रदेश उपाध्यक्ष (धर्मसमाज) अखिल भारतीय सन्त समिति म.प्र. द्वारा बुरहानपुर जिला वासियो के लिये वीडियो संदेश जारी कर की गई अपील कोरोना को भगाना है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन और नवागत कलेक्टर द्वारा काफी कठोर ओर साहसिक निर्णय हमारे बुरहानपुर शहर के हित मे लिए गए है। हमे पुलिस प्रशासन का ओर हमारी मदद में लगे डॉक्टरों ओर कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने में आगे आकर उनको सहयोग करना है। बीमारी को छिपाना नही है अगर कोई सर्दी, खाँसी, बुखार की तकलीफ है तो जांच करने जरूर जाये।
हम सभी को जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करनी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post