भोपाल में कोरोना से एक की मौत 47 नए मरीज मिले, जहांगीराबाद बना प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट
जबलपुर हॉटस्पॉट चांदनी चौक से दो और पॉजिटिव
भोपाल (संतोष जैन) - भोपाल में शनिवार को कोरोना positive द्वारा निवासी 40 वर्षीय महिला की हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई शहर में कोरोना के 47 नए मरीज भी मिले हैं यह एक दिन में मिले अब तक के सर्वाधिक मरीज है इनमें जहांगीराबाद क्षेत्र के 15 लोग शामिल हैं इसी के साथ जहांगीराबाद प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज वाला क्षेत्र बन गया है अब तक 165 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है
कोरोना संक्रमण के लिए हॉटस्पॉट बने हनुमान ताल के चांदनी चौक क्षेत्र में दो और पॉजिटिव मिले हैं
शनिवार की रात आई एम आर से मिली 59 सैंपल की रिपोर्ट में यहां के शहनाज अंसारी 55 और गुलाम हुसैन 25 positive दोनों ही कंटेनमेंट क्षेत्र के निवासी हैं तथा पूर्व में यहां से मिले संक्रमित के संपर्क में रहे हैं चांदनी चौक से अब तक शाहिदा बेगम को मिलाकर 33 लोग आ चुके हैं इन मरीजों को मिलाकर जिले में Krona positive की संख्या 21 हो गई है 40 दिन का बच्चा संक्रमित मेडिकल कॉलेज में शनिवार से शुरू हुई बायोलॉजी में पहले दिन 42 सैंपल की जांच हुई इसमें वहां भर्ती संदिग्ध मरीजों के साथ ही 5 पाजू टू शामिल है देर रात मिली जानकारी के अनुसार इसमें दो नए मामले सामने आए हैं जिसमें 40 दिन का एक बच्चा शामिल हैं
Tags
jabalpur