विधायक बिसेन ने पुलिस जवानों का सम्मान कर वितरित किए मास्क और सैनिटाइजर
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में हमारी पुलिस ने मानवता व साहस का बेजोड़ परिचय दिया है। जिसकी जितनी भी तारीफ और सम्मान किया जाए उतना ही कम होगा। इस प्रतिकूल समय में मध्यप्रदेश पुलिस ने चारों पहर अपनी सेवाएं देकर आम जनमानस से कोरोना को कोसों दूर ही रखा है। चाहे हो क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन सेंटर की सुरक्षा हो, सीमा की किलाबंदी या लाकडाउन की पाबंदी का पालन करवाना हो, लोगों को मास्क बांधने की नसीहत देना या शारीरिक दूरियों बरतने की बात हो अथवा घर में रहने की गुजारिश हो, हर मामलों में पुलिस ने अपनी भूमिका शानदार निभाई। बालाघाट जिला इसकी जीती जागती नजीर है।
ऐसे बहादुर सिपाहियों का आभार व्यक्त करने के लिए कल स्थानीय पुलिस कोतवाली बालाघाट में प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन ने अपनी आमद दी। यहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों व जवानों का आभार व्यक्त कर उन्हें सैनिटाईजर व मास्क भेंट कर उनका सम्मान किया। वहीं श्री बिसेन ने कोतवाली निरीक्षक श्री परस्ते को पूरे शहर की चाक-चौबंद व्यवस्था इस विपरीत काल में सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए मुबारकबाद दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम जाकर दूरभाष, दूरसंचार और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी करने वाले कर्तव्यनिष्ठ विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों से मुलाकात की और वस्तुस्थिति का हालचाल जाना। इस दौरान विधायक श्री बिसेन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर समस्त हमराह स्टाफ को वितरित किया। साथ ही श्री बिसेन ने पुलिस विभाग को यथासंभव मदद का भरोसा जताया और राष्ट्रभक्ति, देश सेवा और मानव कल्याण के उत्कृष्ट कार्य के लिए हौसला अफजाई भी की। इस अवसर पर दिलीप चौरसिया, नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, सत्यनारायण अग्रवाल, संजय खण्डेलवाल, गुलशन भाटिया और विजय बिसेन उपस्थित थे।
Tags
jabalpur
