शांतिधाम समिति ने बच्चों को बाटे दूध बिस्किट पैकेट | Shantidham samiti ne bchcho ko bate doodh biscuit packet

शांतिधाम समिति ने बच्चों को बाटे दूध बिस्किट पैकेट

मूक पशुओं को पानी, आहार देकर कर रहे सेवा

शांतिधाम समिति ने बच्चों को बाटे दूध बिस्किट पैकेट

आमला (रोहित दुबे) - नगर की शांतिधाम समिति द्वारा परशुराम जयंती अक्षय तृतीया पर शहर के बच्चों को दूध व बिस्किट के पैकेट वितरण किया गया ।समिति के अध्यक्ष विजय अतुलकर ,सत्तू यादव ,अनिल डिंगया ,नीरज ,विक्की आदि ने बताया कोरेना संकट लॉक डाउन में सैकड़ो गरीब परिवारों को समिति द्वारा हरि सब्जियां ,राशन पैकेट ,भोजन पैकेट समय समय पर वितरण किये गए जिसमे समिति द्वारा शोसल डिस्टेंस का पालन कर लोगो को भी अपने घरों में सुरक्षित रहने,शोसल डिस्टेंगिग,कोरेना संक्रमण से बचने बार बार हैंडवाश सेनेटाइजर लगाने,मास्क पहनने की समझाइस दी जा रही है।शहर के कई वार्डो के सैकड़ों गरीब बच्चों को अक्षय तृतीया परशुराम जयंती पर दूध ,बिस्किट पैकेट दिए गए।


गौरतलब होगा कि समिति के अध्यक्ष विजय अतुलकर के पुत्र पीयूष अतुलकर द्वारा नगर के मुक पशुओं के पेयजल खाद्य आहार की व्यवस्था भी की जा रही है ।बस स्टेंड इलाके में आवारा घूमने वाले गाय ,बछड़ो को दोपहर में पानी तथा चारे दिया जा रहा है ।देखने मे आया है कि पिछले 1 महीने से मार्केट तथा साप्ताहिक सब्जी हाट बाजार पूर्णतः बन्द है ऐसे में मूक पशुओं की दुर्दशा हो रही है ऐसे में शांति धाम समिति द्वारा  पशुओं की देखभाल के भी ध्यान रखा जा रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post