संक्रमण से बचने के लिए पुलिसकर्मियों को बाटा जरूरत का सामान | Sankraman se bachne ke liye police karmiyo ko bata jarurat ka saman

संक्रमण से बचने के लिए पुलिसकर्मियों को बाटा जरूरत का सामान

संक्रमण से बचने के लिए पुलिसकर्मियों को बाटा जरूरत का सामान

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के मारवाड़ी युवा मंच और श्याम परिवार के संयुक्त तत्वाधान में पुलिसकर्मियों को सेंनट्राइस ग्लब्ज और मास्क का वितरण किया गया जानकारी देते हुए नगर के व्यवसाई मनोज सिंघल ने बताया कि पुलिसकर्मी लगातार अपनी सेवाएं जान जोखिम में दे कर दे रहे हैं ऐसे में हमारा भी दायित्व है कि उनकी रक्षा के लिए जो संभव हो मदद करें वहां पर थाना प्रभारी  राजकुमार यादव भी मौजूद थे  मारवाड़ी युवा मंच के अरुण बंसल विजय पारीक गोविंद बंसल आदि  के द्वारा सामान वितरण किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post