समाजसेवी महेश सिंह चौहान द्वारा असहाय, जरूरमंद लोंगो को अनाज के पैकेट वितरित किए गए | Samaj sevi mahesh singh chouhan dvara asahay jarurat mand logo ko anaj ke packet

समाजसेवी महेश सिंह चौहान द्वारा असहाय, जरूरमंद लोंगो को अनाज के पैकेट वितरित किए गए

समाजसेवी महेश सिंह चौहान असहाय, जरूरमंद लोंगो को अनाज के पैकेट वितरित किए गए

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शाहपुर नगर के समाजसेवी , गौसेवक व संस्था जयतु सूर्य पुंज जन कल्याण बहु आयामी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष महेश सिंह सूर्यकांत सिंह चौहान द्वारा अपने परिवार के साथ दान कि अक्षय परंपरा का निर्वहन करते हुए।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) से लड़ते हुए लॉकडाउन के चलते अभावग्रस्त एवं जरूरतमंद लोगों की सहायतार्थ अन्न आदि आवश्यक सामग्री का दान महेश सिंह चौहान द्वारा किया गया एवं इनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post