प्रशासन द्वारा व्यापारियों को नियमों का पालन करने को कहा
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - नगर में प्रशासन द्वारा व्यापारियों को बुलाकर समझाया गया जी मंगलवार को कुछ दुकान खोलने को कहा आवश्यक वस्तुओं की दुकाने जैसे किराना सब्जी फल और दवाई खाद बीज की दुकान है खोलने के लिए कहा प्रशासन द्वारा सब्जी फल टोकरी में रखकर बेचे जा सकते हैं गली मोहल्ले में घूमने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई है इस दौरान फल और सब्जी के विक्रेताओं से कहा गया कि किसी भी वाहन का ठेला गाड़ी का उपयोग नहीं कर सकते है प्रशासन ने छूट देने को कहा कि कोरोनावायरस का ध्यान में रखें और नियमों का पालन करें।
हफ्ते में 3 दिन मंगलवार गुरुवार शनिवार सुबह 8: बजे से 12: बजे तक किराना कृषि की दुकाने खुली रहेगी मेडिकल एवं दूध की दुकानें यथावत रहेगी प्रशासन ने दुकान में कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए अपनी दुकान है समय पर खोलें समय पर बंद कर दे खासकर इन चीजों का ध्यान रहे 1 मीटर की दूरी बनाए रखें सोशल डिस्टेंट की जवाबदारी व्यापारी दुकानदारों की रहेगी।
अधिकारी एवं कर्मचारी व्यापारी उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad