नपाध्यक्ष पटेल ने नपा कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारियों को लेकर नाराजगी जताई | Napadhyaksh patel ne NP karyalaya main anupasthit karmachariyo ko lekar narazgi

नपाध्यक्ष पटेल ने नपा कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारियों को लेकर नाराजगी जताई

एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश

नपाध्यक्ष पटेल ने नपा कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारियों को लेकर नाराजगी जताई

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना महामारी के चलते जारी लॉक डाउन के बीच स्थानीय नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल ने मंगलवार को नपा कार्यालय ओर फिल्टर प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कार्यालय में कई लापरवाही देखने की मिली, साथ ही कुछ कर्मचारी अपनी टेबलों से नदारद पाए गए। इसको लेकर उन्होंने नपा सीएमओ संतोष चौहान के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कार्यालय में अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है।

नपाध्यक्ष पटेल ने नपा कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारियों को लेकर नाराजगी जताई

*फाटा डेम से निरंतर जारी रहेगा जलप्रदाय*

अध्यक्ष श्रीमती पटेल मंगलवार ऑफिस टाईम जब नपा कार्यालय पहुंची तो उन्हें कई प्रकार की लापरवाही देखने को मिली। निरीक्षण के दौरान उन्हें कुछ कर्मचारी अपनी टेबलों से नदारद दिखाई दिए। श्रीमती पटेल ने तत्काल नपा सीएमओ संतोष चौहान को बुलाकर अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों से नगर में सुचारू रूप से साफ-सफाई, जलप्रदाय और लंबित एवं रूटिंग वर्क को जारी रखने के निर्देश भी दिए।

उक्त मामले को लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल ने कलेक्टर सुरभि गुप्ता को भी अवगत करा दिया है। इसके पूर्व श्रीमती पटेल ने नपा सीएमओ श्री चौहान, कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश राठौर एवं नपा कर्मचारी सुनील कापड़िया के साथ स्थानीय फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फिल्टर प्लांट के पानी की शुद्धता ओर साफ-सफाई को लेकर कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आगामी गर्मी को देखते हुवे नगर की जलप्रदाय फाटा डेम परियोजना की भी जानकारी ली। श्रीमती पटेल ने कहा कि नपा के कुछ कर्मचारी लॉक डाउन में जानबूझकर लापरवाही बरत रहे है तो कुछ कर्मचारी अच्छा कार्य भी कर रहे है।  जिसके चलते रूटिंग कार्य प्रभावित हो रहे है। आमजन टेक्स जमा करने के लिए नपा कार्यालय आ रहे है, लेकिन सम्बंधित कर्मचारी अपनी टेबलो से नदारद रहते है, जिसके चलते नागरिक वापस लौट जाते है। नगरवासियों को राहत देना हमारा काम है और काम मे कोई लापरवाही करे यह बर्दाश्त नही किया जावेगा। उन्होंने कहा कि गर्मियों में भी नगरवासियों को फाटा डेम से सुचारु रूप से जलप्रदाय किया जाएगा। नगर में पानी की कोई कमी नही आने दी जाएंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post