एमपीसीए की सह सचिव सिद्धियानी पाटनी ने की अपील | MPCA ki sah sachiv siddhiyani patni ne ki apil

एमपीसीए की सह सचिव सिद्धियानी पाटनी ने की अपील


अंजड़ (शकील मंसूरी) - मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एमपीसीए की सह सचिव सिद्धियानी पाटनी ने स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग तथा नगरपालिका के कर्मचारियों का धन्यवाद अदा किया। कोरोनावायरस की महामारी से आज हमारे योद्धा अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की हिफाजत में लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे सतत अपनी ड्यूटी करके लोगों को कोरोनावायरस से बचाव की जानकारी आम जनता को दे रहा है।

इसी तरह पुलिस विभाग लाख डाउन में लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रहा है। इसी तरह नगर पालिका के कर्मचारी शहर में सतत सफाई अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं स्वास्थ्य विभाग।

सभी जगह जाकर लोगों की जांच कर रहा है किसी को भी खासी बुखार या सर्दी जैसे लक्षण नजर आते हैं उसे तुरंत हॉस्पिटल लाकर का चेकअप कर उचित परामर्श देकर मेडिसन दिया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post