मिश्रा बंधु बुरहानपुर द्वारा ऑनलाइन भजनों की प्रस्तुति
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज 28 अप्रेल को श्याम 5 बजे से श्याम सुंदर भक्त मंडल देवास के फैसबुक पेज पर श्याम 5 से 5.30 बजे तक अपने अपने घर बैठे आंनद लीजिए ऑनलाइन बाबा श्याम के भजनों का श्री श्याम बाबा के चरणों मे बालव्यास पं. सचिन मिश्रा, पं. कपिल मिश्रा बुरहानपुर अपने भजनों की पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं, आप सभी श्याम प्रेमी इस भजन गंगा में सादर आमंत्रित है।
Tags
burhanpur
