मनरेगा योजना शुरू होने से दिहाडी मजदुरो को राहत कि मिल रही | Manrega yojana shuru hone se dihadi majduro

मनरेगा योजना शुरू होने से दिहाडी मजदुरो को राहत कि मिल रही

मनरेगा योजना शुरू होने से दिहाडी मजदुरो को राहत कि मिल रही

बरमंडल (नीरज मारू) - समीपस्त देदला पंचायत मे इन दिनो मनरेगा योजना के तहत कंटुर टेªच का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमे बडी संख्या मे मजदुरो को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते देशव्यापी लाॅकडाउन के तहत आदिवासी अंचलो मे मजदुर बैरोजगार हो चुके थे। लेकिन मनरेगा योजना के तहत आरंभ हुये निर्माण कार्यो से मजदुरो को काफी राहत मिल रही है। प्रतिदिनलगभग 300-350 मजदुर सुबह 7 बजे से कार्य पर आ जाते है और दोपहर मे 1 बजे अपना कार्य पुर्ण कर घर चले जाते है। एक कंटुर टेªच 10 फिट लंबा एंव डेढ फिट चोडा तथा 2 फिट गहरा खोदा जाता है। प्रति कंटुर निर्माण के लिये 190 रू की राशी मिलती है।

मनरेगा योजना शुरू होने से दिहाडी मजदुरो को राहत कि मिल रही

सोमवार को मिडीयाकर्मीयो के दल ने निर्माण स्थल का  दौरा कर मजदुरो से चर्चा की। मजदुरो ने बताया की कोरोना संक्रमण के चलते लाॅकडाउन मे वै बेराजगार हो चुके थे। अब निर्माण कार्य आरंभ होने से उन्हे काफी राहत मिली है। मजदुरो ने बताया की कोरोना महामारी मै हम मास्क लगाकर कार्य करते है। तथा घर पर भी मास्क लगाकर रहते है। 

मनरेगा योजना शुरू होने से दिहाडी मजदुरो को राहत कि मिल रही

मिडीयाकर्मीयो ने मजदुरो को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताते हुये सतर्कता बरतने की सलाह दी।

पंचायत के द्वारा मजदुरो को घरो से पीने के लिये पानी लाने की हिदायत दी गई साथ ही निर्माण स्थल पर भी पेयजल व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधी प्रतापसिंह मकवाना एंव सचिव जगदीश परमार भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post