लायंस क्लब ने जिला अस्पताल को पोर्टेबल वेन्टीलेटर प्रदान किया | Lions club ne jila aspatal ko portable vantileter pradan kiya

लायंस क्लब ने जिला अस्पताल को पोर्टेबल वेन्टीलेटर प्रदान किया


अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला अस्पताल के लिए कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को लायंस क्लब अलीराजपुर द्वारा करीब एक लाख 35 हजार रूपये मूल्य का पोर्टेबल वेन्टीलेटर भेंट किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष गोविन्दा गुप्ता, सचिव सपन जैन, अंकित परवाल, शकील चन्देरी, आषीष सोमानी, लाल मोहम्मद आदि सदस्यगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब द्वारा बीते दिनों जिला अस्पताल को 50 पीपीई कीट भी प्रदान किये गए थे। जिला अस्पताल को लायंस क्लब द्वारा पोर्टेबल वेन्टीलेटर एवं पीपीई की प्रदान करने पर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने लायंस क्लब का आभार व्यक्त किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post