इफको कंपनी द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित शाखा में मास्क, विटामिन सी टेबलेट, डेटॉल साबुन एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए
झकनावदा (राकेश लछेटा) - आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था शाखा झकनावदा में (ईफको) इंडियन फार्मर फ़र्टिलाइज़र कोऑपरेटिव लिमिटेड झाबुआ के क्षेत्रीय प्रतिनिधि हरेराम विरले द्वारा झकनावदा केंद्र पर गेहूं तुलाई कर रहे मजदूरों एवं कृषको को मास्क विटामिन सी टेबलेट, डेटॉल साबुन सैनिटाइजर बोटल वितरित की गई साथ ही हरे राम विरले ने सभी मजदूरों एवं कृषको को बताया कि देशभर में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस बीमारी का भय बना हुआ है इस बीमारी से बचने के लिए आप अपने मुंह पर मास्क लगाएं हर 2 घंटे में 20 सेकंड तक हाथ धोएं एवं हमारे द्वारा दी जा रही विटामिन सी की टेबलेट सुबह शाम लेवे एवं आप कहीं भी जाएं तो सोशल डिस्टेंसी का पूरा ख्याल रखें! इस अवसर पर शाखा प्रबंधक कवेंद्र सिंह सोलंकी, सहायक प्रबंधक हरिराम परिहार, दिनेश खतेडीया, नोडल अधिकारी विजय सिंगाड़, आयदान चोयल सहित स्टाफ गण उपस्थित थे।
Tags
jhabua
