देश व्यापी लॉक डॉउन होन के चलते इस वर्ष सामूहिक रूप से नहीं मनाई गई भगवान परशुराम | Deshvyapi lock down hone ke chalte is varsh samuhik roop se nhi manai

देश व्यापी लॉक डॉउन होन के चलते इस वर्ष सामूहिक रूप से नहीं मनाई गई भगवान परशुराम

जयंती जगदीश मंदिर में समाज के पदाधिकारियों द्वारा आरती कर लगाया गया भोग

देश व्यापी लॉक डॉउन होन के चलते इस वर्ष सामूहिक रूप से नहीं मनाई गई भगवान परशुराम

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जी की जयंती हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के पावन अवसर  मनाई गई । 26 अप्रैल की शाम को समाज के पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय कॉलेज रोड स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर में   भगवान परशुराम की विधि वत पूजा अर्चना कर महाआरती की गई तत्पश्चात भोग लगाया गया मंदिर परिसर में श्रीमती रेखा शर्मा एवं डॉक्टर निश्चय पानेरी द्वारा सुंदर रंगोली  भी बनाई गई भगवान परशुराम का अभिषेक मंदिर के पुजारी जगदीश पंडा ने किया मंदिर परिसर को 51 दीप से सजाया  गया! इस अवसर पर आशीष चतुर्वेदी सुनील शर्मा पपीश पानेरी  आदि उपस्थित थे!नगर ब्राह्मण समाज के  हर्ष भट्ट   एवं अश्विन शर्मा ने बताया की सर्व ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्य गणों एवं युवा संगठन द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय  लिया था कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप चलते, पूरे देश में लॉक डॉउन 3 मई तक के लिए लागू है  व झाबुआ में धारा 144 लागू भी लागू है । कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना जरूरी हो गया है। इस कारण इस वर्ष भगवान परशुराम जयंती समारोह आयोजित नही किया  जाने का सर्व ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों एवं युवा संगठन के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया था उसी अनुसार समस्त समाजजनो ने अक्षय तृतीया के रोज भगवान परशुराम की घर में ही विधि विधान से पूजा अर्चना की एवं दिनांक 25 एवं 26 अप्रैल की शाम को अपने अपने घरों के बाहर रंगोली बनाकर दीपक जलाकर भगवान परशुराम जयंती को मनाई तथा लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन किया।   समाज के हर परिवारों ने अपने अपने घर  पर रहकर  करोना संक्रमण से मुक्ति के लिए भगवान परशुराम से प्रार्थना की । बच्चों एवं युवाओं जयंती को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया समाज के संरक्षक विद्याराम शर्मा राजेंद्र जोशी डॉक्टर केके त्रिवेदी भागवत शुक्ला श्पंडित अजय रामावत श्याम सुंदर शर्मा सुशील पंडा  अमित शर्मा श्री मती सुशीला भट्ट सहित  समस्त महिला इकाई एवं युवा संगठन ने सभी समाज जनों का आभार माना ।


Post a Comment

Previous Post Next Post