कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का एटीएम चलित वाहन में पहुंच रहा गांव-गांव | Collector ke nirdeshanusar jila sahkari kendriy bank ka atm chalit vahan

कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का एटीएम चलित वाहन में पहुंच रहा गांव-गांव

ग्रामीणों को अब नहीं लगाना पड़ेंगे बैंक के चक्कर

कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का एटीएम चलित वाहन में पहुंच रहा गांव-गांव

झकनावदा (राकेश लछेटा) - जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक झकनावदा मैं झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाह के निर्देशानुसार नोबेल कोरोनावायरस कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते सोशल डिसटेंसी को ध्यान में रखते हुए चलित वाहन में एटीएम सुविधा उपलब्ध करवाई गई  चयनित एटीएम वाहन सोमवार को प्रातः 11:30 झकनावदा बैंक  परिसर पहुंचा ! जहां एटीएम प्रभारी नवीन सिंगल द्वारा ग्रामीणों को विधिवत रूप से सोशल डिस्टेंसी का पालन करवाते हुए  एवं सैनिटाइजर से हाथ  धुलवा कर एटीएम से रुपए निकालने का तरीका बताया गया वही नगर के जागरूक शिक्षक सत्यनारायण राठौड़, व्यापारी मुकेश कोठारी, एवं एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर आसिफ खान ने एटीएम से रुपए निकाले व  कलेक्टर प्रबल सिपाह द्वारा इस चलित वाहन में एटीएम सुविधा उपलब्ध करवाने पर धन्यवाद प्रेषित  किया एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा झकनावदा को धन्यवाद दिया कहा इससे सोशल डिस्टेंसी का पूरा ध्यान रखकर इस बीमारी से बचने के लिए इस चैन को तोड़ा जा सकेगा! इस अवसर पर कमेंद्र सिंह सोलंकी शाखा प्रबंधक झकनावदा  ने बताया की कोरेना महामारी को देखते हुए बैंकों में से राशि निकालने हेतु लाइनों में लगना पढ़ रहा था जिसके चलते सरकार की मंशा है की लाइन में नहीं लगते हुए अपने एटीएम कार्ड  से स्वयं पैसे निकाले एटीएम मशीन पर कर्मचारी उपस्थित है पैसे निकासी के पूर्व और बाद कस्टमर के हाथ सैनिटाइजर से धूलवाई जा रहे हैं जिससे स्वयं को सुरक्षित रख सके दिनेश खतेडिया, जितेंद्र जाधव, आशीष शर्मा, मनीष बारिया, कालू सिंह सोलंकी, दिनेश भाबर ,दिलीप राठौड़, घनश्याम कनालची उपस्थित थे! चलित एटीएम को देखते हुए ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post