वाल्मीकि संगठन प्रमुख ने सफाईकर्मीयो से कार्य करते वक्त कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपकरणों का उपयोग करने का आग्रह किया | Valmiki sangathan pramukh ne safaikarmiyo se kary karte waqt corona virus se bachao hetu upkarno

वाल्मीकि संगठन प्रमुख ने सफाईकर्मीयो से कार्य करते वक्त कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपकरणों का उपयोग करने का आग्रह किया

वाल्मीकि संगठन प्रमुख ने सफाईकर्मीयो से कार्य करते वक्त कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपकरणों का उपयोग करने का आग्रह किया

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शहर मे कोरोना वायरस का दुसरा पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगो की चिंता बड गई है। इसी को ध्यान मे रखते हुए वाल्मीकि संगठन प्रमुख उमेश जंगाले ने जिले के सफाईकर्मीयो से सफाई का कार्य करते वक्त सावधानी बरतने एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उपकरणों का उपयोग करने का आग्रह किया है। जंगाले ने बताया की शहर मे कोरोना पॉजिटिव का दुसरा मरीज मिला है जिससे जिले वासियो की अधिक चिंता बड गई है खासकर जो दिन रात मेहनत कर अपनी जान जोखिम मे डालकर शहर की गंदगी साफ कर जिले को स्वच्छ बनाने मे लगे है। ऐसे सफाईकर्मियो का महामारी के दौरान बडा योगदान हैं। किन्तु उन्हे भी सावधानी बरतना जरूरी है। जंगाले ने आग्रह किया है की सफाईकर्मी जब भी सफाई का कार्य करने जाए तो अपनी सुरक्षा हेतु उपकरणों का उपयोग अवस्य करे जेसे चेहरे पर मास्क हाथो मे ग्लब्स और सर पर सर्जिकल केप लगाकर ही कार्य पर जाए कार्य से आते ही हाथो को हेंडवास या साबुन से अच्छी तरह से धोए क्युकि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए आप लोग सफाई का कार्य कर शहर वासियो को नया जीवन देने का प्रयत्न कर रहे है, ऐसे मे आपकी एक गलती से आपकी ही परेशानी बड सकती है। क्यो कि जान है तो ज़हान है, घर पर आपका परिवार भी आपका इन्तजार कर रहा है। बहुत ज्यादा जरूरी कार्य हो तो ही घरो से निकले। जिला कलेक्टर एवं निगमायुक्त से भी आग्रह किया है की सफाईकर्मियो को हर दो दिवसीय बाद नया मास्क, ग्लब्स, और सर्जिकल केप देने की व्यवस्था करे। उन्होने कहा की एक बार दिए गए मास्क, ग्लब्स, और सर्जिकल केप के उपयोग से संक्रमण बढ़ने का खतरा हो सकता है इसलिए दो दिवसीय के बाद नया मास्क और ग्लब्स दिया जाये साथ ही वाल्मिकी समाज के प्रत्येक वार्ड को सेनेटाइज किया जाए जिससे संक्रमण का खतरा नही बढेंगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post