बहादरपुर में अवैध शराब बेचने का विरोध किया तो मार दिया फावड़ा फुट गया सिर
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - ग्राम बहादरपुर में अवैध शराब बेचने वाले युवकों ने मारपीट कर फोड़ दिया सिर अवैध शराब माफियाओ ओर उनके लोंगो पर कार्यवाही नही होने के कारण अब मारपीट पर उतारू हो गए है। घायल सावल संगेले ने बताया मेरे घर के सामने अवैध शराब बेची जा रही है, इसलिए मेने विरोध किया था। क्यो की बहोत भीड़ जमा होने लगी थी। तो शराब माफियाओ के लोंगो ने युवक के सिर पर सोमवार को फावड़ा मार दिया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ इलाज जारी है। शराब माफियाओ द्वारा लॉक डाउन में दादागीरी करते हुवे लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। लोंगो ने कहा दुकाने सील होने के बाद भी शराब निकाली जा रही है। इसकी जाँच होनी चाहिए और अधिकारियों को इन शराब माफियाओ पर कार्यवाही करना चाहिए।
Tags
burhanpur
