3 मई तक रहेगा लॉक डाउन | 3 may tak rahega lock down

3 मई तक रहेगा लॉक डाउन

3 मई तक रहेगा लॉक डाउन

जबलपुर (संतोष जैन) - संभागायुक्त की बैठक में लगभग यह निर्णय हो गया है कि लॉक डाउन 3 मई तक चलेगा जो 24 के पहले छूट थी वैसी रहेगी। राशन, किराना, सब्जी मिलती रहेंगी। डॉक्टरों को भी डिस्पेंसरी में बैठने की छूट मिल सकती है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले कलेक्टर भरत यादव ने आज तक का सख्त लॉक डाउन कफ्र्यू जैसा लगाया था। वह आज तक जारी है। पता चला है कि जो क्वारेंटाइन एरिया या हॉट स्पॉट है वहां सख्ती रहेगी। इसके अलावा पूरे जबलपुर में 3 मई तक लॉक डाउन रहेगा जिसमें सिर्फ आवश्यक वस्तुएं खरीदने की छूट रहेगी। बैठक में जो जिस जिस एरिया में संक्रामक रेाग कोरोना की दस्तक हो चुकी है वहां लगभग सख्ती बरकरार रहेगी। प्रशासन किसी भी सूरत में नागरिकों की सुरक्षा को लेकर समझौता नहीं करेगा। उसके लिए पहले नागरिक स्वस्थ रहें यह पहली प्राथमिकता होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post