बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदो की सहायतार्थ 200 भोजन पैकेट नपा को सौंपे | Bajrangdal ke karyakartao ne jaruratmando ki shaytarth 200 bhojan

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदो की सहायतार्थ 200 भोजन पैकेट नपा को सौंपे

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदो की सहायतार्थ 200 भोजन पैकेट नपा को सौंपे

आमला (रोहित दुबे) - नपा आमला द्वारा जरूरत मंद लोगो के सहायतार्थ भोजन प्रदाय करने की व्यवस्था प्रशासन एवं जन सहयोग से की जा रही है।इस व्यवस्था में विभिन्न संगठन और गण मान्य लोग सहयोग कर रहे है।इसी क्रम में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आमला के कार्यकर्ताओं ने 200 भोजन पैकेट आज नपा को सौंपे।रुचिकर भोजन के पैकेट आज प्रदाय किये।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सतत रूप से जन सेवा के कार्य मे लगे है।जब भी जहाँ भी आवश्यकता होगी हम मदद को तैयार रहेंगे।इस अवसर पर नपा के प्रभारी प्रकाश देशमुख,सहयोगी मनोज विश्वकर्मा तथा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कृष्णकांत गावंडे,रामप्रसाद पवार,प्रशांत प्रजापति अध्यक्ष,संजय प्रजापति उपाध्यक्ष,कोमल साहू,अजय प्रजापति,रमेश निमजे,लोकेश शर्मा,संजय यादव,दीपक यादव,हेमू बड़घरे,अंकित शर्मा,अनिल गुलबाके,शुभम आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post