Posts

लायंस क्लब बदनावर सेवा सहयोग आधिकारिक यात्रा संपन्न sampann Aajtak24 News

Image
  लायंस क्लब बदनावर सेवा सहयोग आधिकारिक यात्रा संपन्न sampann Aajtak24 News  बदनावर - लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा ने अपनी अधिकृत यात्रा पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया ,साथ ही अतिथि स्वागत भाषण  क्लब अध्यक्ष विष्णु बैरागी ने दिया। रीजन चेयरपर्सन लायन ओमप्रकाश सोलंकी ने रीजन के लायंस क्लब द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में बताया व गवर्नर यश शर्मा ने जिला के प्रकल्प और उसमें लायंस क्लब की भागीदारी को विस्तार से बताया। इस दौरान नगर पालिका स्वच्छता मित्र भरत ऊटवाल और धर्मेंद्र चौहान को शाल श्रीफल के साथ सम्मानित किया। साथ ही लायंस क्लब द्वारा सेनेटरी पैड मशीन आईजी पब्लिक स्कूल के संचालक गिरधारी लाल जी सीरवी को सौंपी गई। इस दौरान लायंस क्लब सचिव नेहा शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश पाठक ,जॉन चेयरपर्सन ल सीमा रावल सदस्य सूजित ढोडपकर , रेखा अग्रवाल को  पिन और सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया। आभार सूचित धोडपकर ने माना। Lions Club Badnawar Seva Sahayog official visit concluded On Tuesday, District Governor of Lions Club Yash Sharma garlande

मोबाइल एसोसिएशन की ऐतिहासिक राम नवमी navmi Aajtak24 News

Image
मोबाइल एसोसिएशन की ऐतिहासिक राम नवमी navmi Aajtak24 News  छिंदवाड़ा - सेवाकार्यों में अग्रणी स्थानीय जिला मोबाइल एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राम नवमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। 7 दिन तक लगातार सांस्कृतिक , धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुए ।इस अवसर पर मोबाइल एसोसिएशन के सचिव दीपक डोईफोड़े ने बताया कि वर्ष भर एसोसिएशन जरूरतमंदों की सेवा करती हैं। जिसमे बस स्टैंड पर प्रतिदिन सैकड़ों राहगीरों को नि:शुल्क भोजन दिया जाता है।जिसमें पुलाव और हलवा रहता है। तीज त्यौहार पर पूरा भोजन होता है। गत 2 वर्ष पहले श्रीराम नवमी के दिन स्थानीय जगदीश चंद्रवंशी की आकस्मिक दुर्घटना के कारण मौत हो गई थी। मोबाइल एसोसिएशन द्वारा उनके परिवारजनों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की गई थी। इस प्रकार की अन्य सेवाएं हम लोग करते रहतें हैं। राम नवमी पर प्रतिवर्ष जो ऐतिहासिक रैली जुलूस निकाला जाता है,  उसमें मोबाइल एसोसिएशन का योगदान सराहनीय होता है। इस कार्यक्रम में मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद जैन , सचिव दीपक डोईफोड़े , कोषाध्यक्ष अर्पित जैन, विनय ठाकुर, बबलू वर्मा, आकाश पंजवानी, मोहन साहू, नितिन डोईफोड़े,

कमिश्नर ने सामग्री वितरण स्थल का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

Image
  कमिश्नर ने सामग्री वितरण स्थल का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News  शहडोल - लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय पाॅलिटेक्न्कि काॅलेज शहडोल में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने विधानसभावार बनाए गए वाहन की व्यवस्था, स्ट्रांग रूम के बैरिकेटिंग, अग्निशमन जैसे अन्य निर्वाचन से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की। कमिश्नर शहडोल संभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामग्री वितरण के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। निरीक्षण के दौरान एडीजीपी श्री डीसी सागर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा सहित अन्य अधिकारी साथ रहें। Commissioner inspected the material distribution site Shahdol - For the Lok Sabha elections 2024, Commissioner Shahdol Division Shri BS Jamod inspected the voting material distribution site set up

सोशल मीडिया पर प्रचार से पहले लेनी होगी अनुमति आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी jari Aajtak24 News

Image
सोशल मीडिया पर प्रचार से पहले लेनी होगी अनुमति आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी jari Aajtak24 News  खरगोन - सोशल मीडिया और वेबसाइट पर चुनावी प्रचार के लिये भी अनुमति लेनी होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। आयोग ने माना है कि सोशल मीडिया और वेबसाइट भी रेडियो-केबल टीव्ही की तरह इलेक्ट्रोनिक मीडिया हैं। जिस पर किए जाने वाले चुनाव प्रचार को कानूनी रूप में विनियमित करना आयोग का अधिकार है। सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले चुनावी प्रचार का खर्चा संबंधित प्रत्याशी के खाते में शामिल किया जाएगा। साथ ही राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों से भी कहा है कि बिना अनुमति के सोशल मीडिया का उपयोग चुनावी प्रचार में न करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों में साफ किया गया है कि सोशल मीडिया मसलन एक्स, फेसबुक, यूट्यूब, विकीपीडिया और एप्स पर कोई भी विज्ञापन या एप्लीकेशन देने से पहले इसकी अनुमति अवश्य ली जाए। यह अनुमति मीडिया सर्टिफिकेशन ऑफ मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) देगी। इसके लिये राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। सोश

पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षु पटवारियों को मतदाता जागरूकता के संबंध में शपथ दिलाई dilai Aajtak24 News

Image
पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षु पटवारियों को मतदाता जागरूकता के संबंध में शपथ दिलाई dilai Aajtak24 News  झाबुआ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान (जिला नोडल स्वीप) के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में नवनियुक्त पटवारियों के प्रशिक्षण के दौरान अधीक्षक भू-अभिलेख श्री पवन वास्केल द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई एवं सभी से मतदान की अपील की। इस दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री गिरीश गुप्ता, कार्यालय भू-अभिलेख से श्री गजराज सिंह दातला, कार्यालयीन स्टाफ सहित पटवारी प्रशिक्षण शाला के मास्टर ट्रेनर्स एवं समस्त पटवारियों सहित मतदान करने की शपथ ली गई। Oath was administered to trainee Patwaris in Polytechnic College regarding voter awareness. Jhabua - Various activities are being organized in the district under the direction of Collector and District Election Officer Neha Meena and the guidance of Chief Executive Officer District Panchayat Shri Ji

दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदान दिवस पर par Aajtak24 News

Image
दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदान दिवस पर par Aajtak24 News  दंतेवाड़ा - लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 19 अप्रैल 2024 को सुबह 7 बजे से 03 बजे होनी वाले लोकसभा निर्वाचन के दौरान दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदान दिवस को  निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। दिव्यांग रथ के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को चिन्हाकंन किया जाकर उनके द्वारा मांगे जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात वापस उनके निवास स्थल तक छोड़ने हेतु  नि शुल्क   दिव्यांग रथ की व्यवस्था सुनिष्चित की गयी है। ज्ञात हो कि दतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र-88 अन्तर्गत दंतेवाड़ा में चिन्हित वरिष्ठ मतदाता 15, दिव्यांग मतदाता 07, गीदम में वरिष्ठ मतदाता 04, दिव्यांग मतदाता 08, कुआकोण्डा में वरिष्ठ मतदाता 02, दिव्यांग मतदाता 02 तथा कटेकल्याण में वरिष्ठ मतदाता 02, दिव्यांग मतदाता 01 मतदाता है। इस प्रकार पूरे जिले में 41 वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाता चिन्हित किए गए है। Disabled and senior citizen age group

अधिकारियों-कर्मचारियों तथा अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं ने किया मतदान matdan Aajtak24 News

Image
अधिकारियों-कर्मचारियों तथा अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं ने किया मतदान matdan Aajtak24 News  राजनांदगांव - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया था। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत राजनांदगांव जिले में 53 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हंै। जिसमें निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र में विशेष संवाहक द्वारा 47 डाक मतपत्र एवं डाक द्वारा प्राप्त डाक मतपत्रों की संख्या (सेवा मतदाताओं से प्राप्त ईटीपीबी) 6 है। इसी तरह 22,23 एवं 24 अप्रैल 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जिला कार्यालय कलेक्टर परिसर राजनांदगांव कक्ष क्रमांक 51 में पुलिस, होमगार्ड एवं वन विभाग के सुरक्षा कर्मी, ड्राइवर, क्लीनर, एफएसटी, एसएसटी टीम एवं अन्य जिले में पदस्थ कर्मचारी तथा अनिवार्य सेवा मतदाता डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करेंगे। Officers-employees